Joyous News

इस शीतकालिन सत्र में GST बिल हो जाएगा पास

कल प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को चाय पर बुलाकर जीएसटी पर चर्चा की थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवस पर अरुण जेटली और वैंकेया नायडू भी मौजूद थे।

बैठक के बाद वित मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि जीएसटी बिल के समर्थन के लिए कांग्रेस की तीन शर्त हैं। अभी और बातचीत का रास्‍ता खुला हुआ।

इस शीतकालिन सत्र में GST बिल हो जाएगा पास

Source

अब यह तय माना जा रहा है, कि इसी शीतकालिन सत्र में जीएसटी बिल पास हो सकता है।

ये है कांग्रेस की शर्ते..

  • GST की दर 16 से18 फीसदी रखी जाए।
  • उत्पादक राज्यों के लिए 1 प्रतिशत कर का प्रावधान हटाया जाए।
  • GST काउंसिल में राज्यों का मत प्रतिशत भी बढ़ाया जाए।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button