Joyous News

मैगी का उत्पादन पंतनगर में हुआ शुरू !

लम्बे समय के बाद नेस्ले ने मैगी का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। नेस्ले ने सोमवार को बताया कि उसने उत्तराखंड में पंतनगर स्थित अपने कारखाने में मैगी का उत्पादन शुरू किया है।

मैगी पर लगे विवादास्पद बैन के बाद, नेस्ले ने 9 नवंबर से मैगी नूडल देश के विभिन्न राज्यों की मार्केट में बेचना शुरू कर दिया है।

मैगी का उत्पादन पंतनगर में हुआ शुरू !

Source

नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण का कहना है कि मैगी को 600 से अधिक शहरों में पहुंचाया जा चुका है, और यह करीब दो लाख दुकानों पर बिक रही है। इसे फिर से पेश किये जाने के बाद अब तक 4.5 करोड़ पैकेट बेचे जा चुके हैं।

दरअसल, मैग्गी के कुछ नमूनों में सीसे और स्वादवर्धक रासायनिक पदार्थ की मात्रा तय सीमा से अधिक पाए जाने के बाद खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने जून में मैगी की बिक्री पर बैन लगा दिया था। लेकिन बॉम्वे हाई कोर्ट के आदेश के बाद इसे दोबरा से बाजारों में बेचा जा रहा है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button