Joyous News
रित्विक धंजानी ने जीता ‘आई कैन डू दैट’ का खिताब

टेलीविजन अभिनेता रित्विक धंजानी ने रिएल्टी शो ‘आई कैन डू दैट’ के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। ‘आई कैन डू दैट’ अमेरिकी सीरिज का भारतीय संस्करण है जो कि “जी टीवी” पर प्रकाशित किया जाता था।
इस शो को होस्ट बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर करते थे। शो में सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग तरह के टास्क करके अपना हुनर दिखाना होता था।
आपको बता दें कि फाइनल में रित्विक के मुकाबले में गुरमीत चौधरी, गौहर खान और मधुरिमा टुली थी, जिन्हें हरा कर रित्विक ने ये ट्रॉफी जीती।