Joyous News
लालू-केजरीवाल के मिलन पर बीजेपी ने कसा व्यंग्य

बिहार की राजनीति सियासत अभी खत्म ही हुई थी, कि दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर विवाद शुरू कर दिया है।
बीजेपी ने बिहार के शपथ ग्रहण समाहरो में केजरीवाल और लालू की गले मिलने वाली तस्वीरों का पोस्टर बनाया है और इस पोस्टर पर व्यंग्य करते हुए लिखा गया है कि, “अन्ना कल की बात है, अब लालू जी का साथ है” ।
ऐसे पोस्टर दिल्ली के कई इलाकों मे आपको दिखाई दे जाएंगे।
20 नवम्बर, 2015 को बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समाहरो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बतौर अतिथि वहां गए थे।