सभी लोग बारिश की कामना कर रहे थे और केवल एक लड़का छाता लेकर आया था। अर्थात उसे बारिश होने पर विश्वास था।
जब पिता बच्चे को हवा में उछालता है तो बच्चा ये सोचकर नहीं रोता कि उसका पिता उसे थाम लेगा। यह है भरोसा।
जब हम रात में सोते हैं और सुबह के लिए योजना बनाते हैं तो यह आशा है कि हम सुबह ये कर पाएँगे।